Indiavs Australia, Rohit Sharma And KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहककप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 46 रनों की लीड मिली.
राहुल ने की शानदार बैटिंग तो ट्रेंड में आए रोहित शर्मा
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धांसू खेल दिखाया है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है और उसकी काफी मजबूत है.
देखा जाए तो इस मुकाबले के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला था. पहले दिन 17 विकेट गिरे थे. वहीं दूसरे दिन के खेल में सिर्फ तीन विकेट गिरे. भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.दोनों ने खराब गेंदों पर रन बनाए, जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान दिया.
केएल राहुल के पर्थ टेस्ट मेंशानदार प्रदर्शन के बाद फैन्स के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट में भारतीय टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा. दरअसल कप्तानरोहित शर्मा 24 नवंबर कोपर्थ में भाारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. ये देखना होगा किरोहित के वापस लौटने पर राहुल एडिलेड टेस्ट (6-10 दिसंबर)में ओपनिंग करेंगे या नहीं. एक फैन ने तोयहां तक मजाक में कहा किराहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वहीं एक फैनने सुझाव दियाकि रोहित को टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए.
बता दें कि भारतीय टीम की पहले पारी में डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि जोश हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.
जवाब में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने गदर काट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी आए. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत भारत की तुलना में थोड़ी धुआंधार की. लेकिन डेब्यूमैन मैक्सवीनी (10) बुमराह की गेंद पर LBW हो गए. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई.जसप्रीतबुमराह ने भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को तीन सफलताएं हासिल हुईं. भारत कीकी तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.
पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेलस्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.