IND vs AUS Test Series- कोई फिरकी का माह‍िर, किसी की गेंदों में आग... BGT में ये 5 ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज भारत के लिए खतरे की घंटी

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलीजाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुक्रवार (22 नवंबर)से पर्थ में शुरू हो रही है. दोनों ही टीमें सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं और दर्शकों का भी उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पिछले कुछ सालों में इससीरीज ने एक अलग ही रूप धारण कर लिया है. खिलाड़ी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं और क्यों ना हो, इसका इतिहास ही इतना रोचक रहा है. पिछले 10 साल में दोनों ही टीमों ने इस सीरीज को पांच बार खेला है, जिसमें से चार बार भारत को जीत हासिल हुई थी. दो बार भारत अपनी जमीनपर जीता और दो बार ऑस्ट्रेलिया में.

ऑस्ट्रेलिया में खेलना कोई आसान काम नहीं होता. यहां सीरीज जीतना बड़ी दूर की बात हो जाती है, लेकिन भारत ने यहकारनामा दो बार किया. पहली बार तब, जब ऑस्ट्रेलिया अपने सबसे कुशल खिलाड़ीस्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही थी और दूसरी बार तब, जब ये दोनों वापस टीम में आ गए थे. हर बार टीम में बदलाव हुआ, लेकिन सीरीज के नतीजों में कोई बदलाव नजर नहीं आया.

लेकिन अब हालात काफी हद तक बदल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में पिछले तीन साल में घर में बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. एशेज सीरीज जीतने के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने घर में सभी टेस्ट सीरीज मेंजीत हासिल की. घर में साल 2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच खेले हैं जिसमें उसे 12 में जीत हासिल हुई. इसमें इनके गेंदबाजों का बड़ा अहम रोल था. ऑस्ट्रेलियाईतेज गेंदबाजों की तिकड़ी- पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के अलावाएक और तेज गेंदबाज जुड़ गया है, जिसका नाम स्कॉट बोलैंड है.

Advertisement

इन 5 गेंदबाजों की रफ्तार से बचें भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन इस बार पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चारफास्टबॉलरके साथ एक स्पिनर को उतारेगी. ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों कोअतिरिक्त गति और असमतल उछाल भी मिलता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत के बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

1. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और दुनिया में 'साइलेंसर' के नाम से पॉपुलर हो चुके पैट कमिंस इस टीम की सबसे बड़ी कड़ी हैं. अपनी टीम को सही समय पर किस तरह से विकेट दिलानाहै, ये इन्हें बखूबी आता है. भारत के खिलाफ कमिंस कई बार बड़े कारनामे कर चुके हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में खेली गई BGT सीरीज में भी कमिंस ने अहम रोल निभाया था. कमिंस ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को भारत के सामने दो बार विश्व चैम्पियनबनाया है (एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में और दूसरी बार 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में). इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों की नजरें पैट कमिंस पर ही होंगी.

पैट कमिंस: 2021-2024 के दौरानघर में गेंदबाजी

Advertisement
टेस्ट 15
पारियां 29
विकट 71
इकोनॉमी 2.66
सर्वश्रेष्ठ 5/38
एवरेज 17.95
5W/10W 5/1

2. नाथन लायन

ऑस्ट्रेलिया के लिए अगर टेस्ट में शेन वॉर्न के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने दुनियाभर में अपना डंका बजवाया है, तो वो नाम नाथन लायन का है. टीम के लिए विकेटटेकर माने जाने वाले लायन ऑस्ट्रेलिया में काफी असरदार हैं. उनके आंकड़े जितने बेहतरीन ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर हैं, उसे देखकर कोई यकीन नहीं कर सकेगाकि वो एक स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल हैं. भारत के पास भी बड़े अच्छे स्पिनर्स हैं, लेकिन अगर किसी गेंदबाज के पास विकट लेने की कला है तो वो लायन ही हो सकते हैं. उनका हाल ही में घर पर रिकॉर्ड भी जबरदस्त रहा है. जिस स्ट्राइक-रेट से उन्होंने विकटे झटकेहैं, ऐसे में भारत के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ भी अलगरणनीति के साथ उतरना पड़ेगा.

नाथन लायन: 2021-2024 के दौरानघर में गेंदबाजी

टेस्ट 17
पारियां 31
विकट 64
इकोनॉमी 2.63
सर्वश्रेष्ठ 6/128
एवरेज 27.40
5W/10W 1/0

3. जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचकका काम करने में कई बार सक्षम हुए हैं. लंबी कद काठी वाला ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कई बड़े बल्लेबाजों के विकट झटकचुका है, जिसमें से एक नाम विराट कोहली का भी है. पिछली बार जब भारत पिंक बॉल टेस्ट में 36 पर ऑल आउट हो गया था, तो उसमें जोश हेजलवुड का सबसे बड़ा हाथ था. उन्होंने उस मैच में पांच विकट झटके थे. हेजलवुड को उनकी लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है. वो बल्लेबाज को एक ही लाइन-लेंथ पर घंटों गेंदबाजी करने में विश्वास रखते हैं.

Advertisement

जोश हेजलवुड: 2021-2024 के दौरानघर में गेंदबाजी

टेस्ट 10
पारियां 20
विकट 45
इकोनॉमी 2.38
सर्वश्रेष्ठ 5/35
एवरेज 17.97
5W/10W 2/0

4. स्कॉट बोलैंड

ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही तीन घातक गेंदबाजों की टोली थी. लेकिन अब उसमें एक और गेंदबाज का नाम जुड़ गया है. स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की टीम में जब से आए हैं, तभी से उन्होंने इस टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को औरघातक बना दिया है. बोलैंड की तेज रफ्तार वाली गेंद और ऊपर से स्विंग का तड़का, उनकी गेंदबाजी को और मुश्किल बना देता है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी बोलैंड ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. देखना होगा कि क्या इस बार भी वो भारत की नाक में दम करेंगे.

स्कॉट बोलैंड: 2021-2024 के दौरानघर में गेंदबाजी

टेस्ट 6
पारियां 12
विकट 28
इकोनॉमी 2.20
सर्वश्रेष्ठ 6/7
एवरेज 12.21
5W/10W 1/0

5. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के लिए अगर नई गेंद की कमान पिछले कुछ सालों में किसी ने संभाली है, तो वो हैं मिचेल स्टार्क. उनका खौफ हर जगह है, और होना भी चाहिए. नई गेंद के साथ अगर कोई गेंदबाज आपकी ओर आ रहा है और 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को फेंक रहा है, तो बल्लेबाज सोच में पड़ेगा ही.गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना, स्टार्क को अच्छे से आता है. अगर भारतीय बल्लेबाजों को मैच के पहले घंटे का समय निकालना है, तो उन्हें स्टार्क की चुनौती से पार पाना होगा.

Advertisement

मिचेल स्टार्क: 2021-2024 के दौरानघर में गेंदबाजी

टेस्ट 16
पारियां 32
विकट 59
इकोनॉमी 3.29
सर्वश्रेष्ठ 4/37
अवरेज 28.06
5W/10W 0/0

भारत के बल्लेबाज भी नहीं किसी से कम

हालांकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी कम नहीं है. रोहित शर्मा के अलावा शायदशुभमन गिल भी पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, मगर फिर भी भारतीय टीम कीबैटिंग काफी मजबूत है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज निडर होकर खेलने वाले हैं. भारतीय टीम मेंइस बार यंग टैलेंट भी शामिल है, जिन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा. यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज इस दौरे पर रन बनाकर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे.

भारत के पास अनुभव की भी कोई कमी नहीं है. विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रनों का अंबार लगाया है. भारत के पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं जो मुश्किल वक्त में टीम का सहारा बन सकते हैं. आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, वॉशिंगटन सुंदर से तो उम्मीदें काफीहैं, लेकिन एक खिलाड़ी जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार है वो है नीतीश कुमार रेड्डी. घरेलू क्रिकेट में नीतीश ने अच्छा किया है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अच्छा इंटेंट दिखाया. ऐसे में भारत के बल्लेबाजों से उम्मीदें होंगी कि वो इस बार भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा करेंगे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

किस समय शुरू है मैच: भारतीय समय अनुसार, मैच 7.50 मिनट पर शुरू होगा जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

स्टोरी इनपुट- पर्व जैन

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

गोवा: नौसेना की यूनिट से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, 11 क्रू मेंबर रेस्क्यू

News Flash 22 नवंबर 2024

गोवा: नौसेना की यूनिट से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, 11 क्रू मेंबर रेस्क्यू

Subscribe US Now