पुजारा के भारतीय टीम में नहीं होने से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड, कह दी ये बड़ी बात

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

पर्थ में शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हो रहा है. इससेपहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सुकून महसूस कर रहे हैं. हेजलवुड ने खुशी जताई है कि उन्हें भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना होगा. पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले दो दौरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

33 साल के हेजलवुड ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे खुशी है कि पुजारा उनकी टीम में नहीं है. वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट आप हमेशा लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.’

हेजलवुड ने पुजारा की बैटिंग को याद किया

पुजारा ने 2018-19 में 4 टेस्ट की 7 पारियों में 1258 गेंदें खेलकर 521 रन बनाए थे, जिसमें उनके तीन शतक शामिल थे. वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे.उन्होंने 2020- 21 की सीरीज में 928 गेंदें खेलीं जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया.

70 टेस्ट में 273 विकेट ले चुके हेजलवुड ने हालांकि कहा कि भारत के पास काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम में हमेशा युवा और नए खिलाड़ी आते रहते हैं. उन पर अच्छे प्रदर्शन का इतना दबाव होता है लिहाजा भारतीय एकादश में जो भी होगा, वह काफी प्रतिभावान होगा.’

Advertisement
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara (Getty)

ऋषभ पंत की आक्रामकता पर ऐसा कहा

पिछली बार ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में चौथे और आखिरी टेस्ट में नाबाद 89 रन बनाए थे. हेजलवुड ने कहा कि पंत के जैसे आक्रामक बल्लेबाज के लिए लचीलापन अपनाना होगा. उन्होंने कहा,‘ऐसे बल्लेबाज के सामने आपको हमेशा प्लान-B या C रखना होता है. हमारे पास भी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं.’

शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे, जिसकी वजह से भारत को तीसरे नंबर पर नया बल्लेबाज उतारना होगा. हेजलवुड ने कहा, ‘इससे टॉप-6 का संतुलन बिगड़ता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है, शायद दुनिया में सबसे ज्यादा. जो भी आएगा , वह बेहतरीन ही होगा.’

'... उन्हेंमोहम्मद शमी की कमी खलेगी'

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो चोट से उबरने के बाद पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने कहा ,‘उन्हें शमी की कमी खलेगी जो 60 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं और अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन इतने साल में युवाओं की अगुवाई का काम जसप्रीत बुमराह भी कर रहे हैं. वह पहले टेस्ट में कप्तान भी है और उम्मीद है कि खिलाड़ी उनसे प्रेरित होंगे.’

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महायुति और MVA को बराबर सीटें? लोकसभा की तरह क्या फिर सही साबित होगा मराठी एजेंसी का एग्जिट पोल, जानें नतीजे

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में महायुति के सत्ता में बने रहने की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल करने वाली तमाम एजेंसियों ने महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। इसमें महायुति को 150 से अधिक सीटें मिलने का

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now