Pakistan Cricket Team Hotel Fire: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हो गया है. पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसमें भयंकर आग लग गई. इस हादसे में खिलाड़ी बाल-बाल बची हैं.
इस बड़े हादसे ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उनकी सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है. ऐसे में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान में होने की संभावना कम हो सकती है. यानी पाकिस्तान की मेजबानी खतरे में आ सकती है.
पांच टीमों के लिए बुक किया था होटल
दरअसल, कराची में नेशनल महिला वनडे चैम्पियनशिप 2024-25 चल रहा था. इसी को लेकर टीमें होटल में ठहरी हुई थीं. इसी दौरान यहां होटल में भयंकर आग लग गई. हादसे के समय 5 महिला क्रिकेटर होटल में ही थीं. उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया.
हादसे के बाद PCB ने टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया है. पाकिस्तानी बोर्ड ने 5 टीम और अधिकारियों के लिए होटल बुक किया था. सूत्रों की मानें तो 4 टीमें पांचवें राउंड के मुकाबले खेलने के लिए गई हुई थीं. जबकि 5 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी होटल में नहीं थे. वो नेट प्रैक्टिस के लिए नेशनल स्टेडियम में थे.
खिलाड़ियों का कुछ सामान खत्म हो गया
बता दें कि खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन उनका सामान जल गया है. सूत्र ने कहा, 'जब आग लगी तब 5 खिलाड़ी अपने कमरों में थीं. इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ चीजों का नुकसान हुआ है.'
पीसीबी ने कहा, 'टीम होटल में आग की घटना के बाद PCB ने कराची में नेशनल महिला वनडे टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है. सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद 5 खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया. उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.