Team India Playing 11 Perth Test- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंड‍िया में घायलों की भरमार, ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में होना है, पर इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम से कई ख‍िलाड़ी बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं. वहीं कई ख‍िलाड़ी खिलाड़ी चोटिल हैं, ऐसे में बड़ा सवाल है कि आख‍िर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी.

टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी सस्पेंस हैं. वह हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. कई मीड‍िया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, दूसरी ओर कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि हिटमैन इस मुकाबले में खेलेंगे. पर, इस पर कोई आध‍िकार‍िक पुष्टि‍ नहीं हो सकी है.

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.

यशस्वी के साथ केएल राहुल होंगे ओपनर!
केएल राहुल भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद इंजर्ड हो गए थे. लेकिन अब राहुल को लेकर खबर है कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन‍िंग कर सकते हैं. वहरं शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना ना के बराबर है. क्योंकि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है. ऐसे में वो अब एड‍िलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे.

Advertisement
rohit
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल

ध्रुव जुरेल का खेलना तय
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में प्रभावित करने वाले बल्लेबाज़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल थे, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी दो पारियों में 80 और 68 रन बनाए. ऐसे में टीम में स्पेशल‍िस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. इस बात की वकालत टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रव‍ि शास्त्री ने भी की है.

नीतीश रेड्डी देंगे चौथे पेसर का व‍िकल्प
पर्थ टेस्ट में नीतीश रेड्डी का डेब्यू तय माना जा रहा है, क्योंकि अगर वो खेलते हैं तो बुमराह, स‍िराज ओर आकश दीप के इतर टीम में गेंदबाजी का चौथा ऑप्शन भी क्रिएट कर सकते हैं.वहीं स्प‍िनर के रूप में रवींद्र जडेजा को अश्व‍िन के ऊपर तरजीह मिलने की संभावना है. एक और संभावना यह भी है हाल में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉश‍िंगटन सुंदर को टीम में मौका मिले.

सरफराज कोहली को लगी थी चोट
राहुल से पहले सरफराज खान भी चोटिल हो गए थे. सरफराज को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी थी. एक वीडियो में सरफराज अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने एक मैच में 150 रनों की पारी खेली थी. उनका चोटिल होना टीम के लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है. सरफराज के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं.

हलांकि उम्मीद है कि राहुल की तरह सरफराज भी पर्थ टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. दूसरी ओर विराट कोहली को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आई है. प्रैक्टिस मुकाबले से पहले कोहली को स्कैन के लिए ले जाया गया था, हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोहली पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

Advertisement

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/ वॉश‍िंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप,

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ऋषभ शेट्टी थिएटर्स में फिर धमाका करने को तैयार, इस दिन रिलीज होगी कांतारा द लेजेंड पार्ट 1

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now