भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर (शुक्रवार)को जोहानिसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीमने 135 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने अफ्रीकी टीम के सामने 284 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन वह 17.5 ओवरों में 148 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मेंभारतीय टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. तिलक वर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच'और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.
साउथ अफ्रीका की रनों की हिसाब से ये टी20 इंटरनेशनलमें सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले उसे साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रनों से पराजित किया था. उधर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रनों के हिसाब से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. साल 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में 168 रनों से जीत हासिल की थी, जो उसकी इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत है. वहींभारत ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में डबलिन के मैदान पर 143 रनों से जीत दर्ज की थी.
T20I में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)
135 रन बनाम भारत, डरबन 2024 *
111 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन 2023
107 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग 2020
106 रन बनाम भारत, जोहानिसबर्ग 2023
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 283 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया. संजू ने 56 गेंदों की पारी में 9 छक्के और 6 चौके जड़े. अभिषेक शर्मा ने भी चार छक्के और दो चौके की मदद से 18 बॉल पर 36 रन जड़े.
संजू ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये तीसरा शतक रहा. ये तीनों शतक संजू ने इसी साल लगाए. संजू सैमसन ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाए. संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टी20 मैच में 107 रन बनाए थे. वहीं पिछले महीने हैदराबाद टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों का योगदान दिया था. देखा जाए तो संजू ने पिछले पांच में से तीन टी20 मैचों में शतक जड़े. बाकी के दो मैचों में वो डक पर आउट हुए.
उधर तिलक वर्मा ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. तिलक टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन की बराबरी कर ली. संजू और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी हुई. टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. वहीं टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी किसी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी रही. देखा जाए तो टी20 इंटरनेशल में दूसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए भी ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत की ओर से एक पारी में 23 छक्के लगे. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टी20 में 22 छक्के लगाए थे. साथ ही दो फुल मेम्बर टीम्सके बीच हुए किसी टी20 मैच के दौरान पहली बार एक पारी में इतने छक्के लगे. भारतीय टीम नै 283 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वोच्च स्कोर (297)बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था.
दो फुल मेम्बर टीमों के बीच टी20I में सर्वोच्च स्कोर
297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 भारत बनाम साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2024 *
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019
267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तारोबा 2023
टी20Iमें लगातार दोपारियों में शतक
1. गुस्ताव मैकॉन (फ्रांस)
2. रिली रोसो (साउथ अफ्रीका)
3. फिल साल्ट (इंग्लैंड)
4. संजू सैमसन (भारत)
5. तिलक वर्मा (भारत)
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका की की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुथो सिपम्ला.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.