IND vs PAK, Champions Trophy- आतंक की जड़ों को ऐसे मजबूत कर रहा पाकिस्तान... चैम्पियंस ट्रॉफी पर हंगामे के बीच खुफिया रिपोर्ट

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Intelligence Dossier on Pakistan Terror Factory: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और पाकिस्तान में व्याप्त आतंकवाद को ध्यान में रखते हुए लिया है.

इसका खुलासा खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हुआ है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है. या फिर पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी को ही पाकिस्तान से दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

आतंकी संगठनों को मिल रहा इस्लामाबाद से सपोर्ट

इन सभी के बीच खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी संगठनों को समर्थन और पनाह देने में पाकिस्तान की संलिप्तता पर एक विस्तृत डोजियर जारी किया है. इस डोजियर में पाकिस्तानी जमीन से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर एक व्यापक रिपोर्ट के बारे में बताया गया है.

Intelligence Agencies issue Dossier on PAK Terror Factory

रिपोर्ट में इस्लामाबाद से समर्थन पाने वाले कई सक्रिय ग्रुप द्वारा किए गए हमलों का भी जिक्र किया गया है. इन आतंकी ग्रुप्स ने ना सिर्फ भारतीय सीमा में घुसपैठ की है, बल्कि भारतीय नागरिकों पर हमले भी किए हैं. इन सभी के कारण देश और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहरा गई हैं.

Advertisement

इस डोजियर में कई ऐसे सबूत दिए गए हैं, जिनसे पाकिस्तान में व्याप्त आतंकी संगठनों के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इन्वोलमेंट का पता चलता है. रिपोर्ट में सीमा पार होने वाली उन आतंकी गतिविधियों को भी दिखाती है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच रिश्तों में लंबे समय से सुधार नहीं आ रहा है.

रिपोर्ट ने BCCI के फैसले को ताकत दी है

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जिसने बीसीसीआई के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. साथ ही इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि क्यों बीसीसीआई इंटरनेशनल खेल दायित्वों के बजाय अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है.

Intelligence Agencies issue Dossier on PAK Terror Factory

इस डोजियर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए भारतीयों पर हमले के सबूत भी दिए गए हैं. साथ ही मारे गए आतंकवादियों से जो डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, उनसे यह भी स्पष्ट हुआ है कि वो भारत में हमले के लिए पाकिस्तान में रहकर साजिश रच रहे थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर BCCI से लिखित तौर पर इसके बारे में मांगा है कि आखिर वो क्यों अपनी टीम को नहीं भेज रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटर्स और अधिकारियों ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. साथ ही कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा ही सबसे जरूरी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Muzaffarpur News: MBBS के छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना पड़ा भारी,विश्वविद्यालय ने रद्द किया नामांकन

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता,मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) के एमबीबीएस के थर्ड ईयर के छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना भारी पड़ गया। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद विश्वविद्यालय ने उसका नामांकन रद्द कर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now