रोहित शर्मा क्यों नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट? पत्नी रीत‍िका के इस पोस्ट में छुपा है ये राज, हो गया खुलासा

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

BGT Perth Test: Rohit Sharma's possible absence:टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रख चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती सामने है.वाका में टीम के ख‍िलाड़ी जमकर पसीना बहा रहेहैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC)के फाइनल में जगह बनाने के लिएपांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम है.लेकिनकप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए हैं, जबकिदौरे कापहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियममें खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि वह शुरुआती टेस्ट से बाहर रहेंगे.

ऐसे में बड़ा सवाल है कि 37 साल के रोहित पर्थ टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे..? ऐसी अटकलें हैं कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह शुरुआती कुछ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. रोहित के बाहर रहने की फिलहाल कहीं कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्थिति स्पष्ट नहीं की थी. लेकिन रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह की एक इमोजी से बहुत हद तक स्पष्ट हो चुका है कि आखिर मामला क्या है.

वहीं, रोहित के ऑस्ट्रेलियारवाना नहीं होने पर सुनील गावस्कर कीकड़ी प्रत‍िक्रिया आईथी. गावस्कर ने कहा था,'हम पढ़ रहे हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वहदूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा है तो अभी भारतीय चयन समिति को यह कहना चाहिए कि अगर आपको आराम करना है, तो आराम करें.अगर व्यक्तिगत कारण हैं तो उन पर विचार करें. लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर जाना चाहिए. हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बना देंगे.'

Advertisement

गावस्कर के इसी बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच ने कुछ अलगराय रख दी.फ‍िंच ने कहा था,'मैं सनी (सुनील गावस्कर) से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. यदि आपको घर पर रहना पड़ता है, क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है... तो यह बहुत ही खूबसूरत क्षण होता है... और आप उस संबंध में जितना समय चाहते हैं, उतना समय लेते हैं.'

इसके बाद रीतिका सजदेह ने एरॉन फिंच के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया और 'सैल्यूट' इमोजी पोस्ट किया.
rohit

रीत‍िका के इस पोस्ट के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रोहित शर्मा के घर खुशियां आने वाली हैं... फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं.

... जब रोहित 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट छोड़ मुंबई लौट गए थे
2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने कमाल कीबल्लेबाजी की थी. रोहित ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी (2019) से खेला जाना था. सीरीज के तीन मुकाबलों में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी.

दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट गए, क्योंकि उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने बच्ची (समायरा) को जन्म दिया था. हुआ यूं कि जैसे ही भारतीय टीम ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट जीता, रोहित शर्मा को अपने पिता बनने की खबर मिली, वह दौरा छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सड़क पर एक सीन के दौरान विग्नेश को दिल दे बैठी थीं नयनतारा,महाबलीपुरम में की थी शादी

Nayanthara Vignesh Shivan Love Story: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा बॉलीवुड में भी सफल रहीं. शाहरुख खान स्टारर 'जवान' एक्ट्रेस ने अपनी हाल ही में रिलीज डॉक्यूमेंट्री में विग्नेश संग लव स्टोरी के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने पहली मु

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now