IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 केमेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड 1574 खिलाड़ियों की सूची से बेन स्टोक्स का नाम गायब है. वहीं ऋषभ पंत , केएल राहुल , श्रेयस अय्यर ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया है, वहीं रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया था, इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए में खुद को लिस्ट किया है.
ध्यान रहे पंत, राहुल और अय्यर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया. इस बार आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए भी नियमों में बदलाव हुआ है. रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट को आईपीएल द्वारा फ्रेंचाइजी से इनपुट प्राप्त करने के बाद छांटा जाएगा. इसमें मार्की भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था.
मिचेल स्टार्क ने 2 करोड़ रुपए में किया खुद को लिस्ट
मिचेल स्टार्क जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको 2024 में केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में वापस आ गए हैं. जोफ्रा आर्चर भी उसी बेस प्राइस पर सूची में हैं, उन्होंने 2023 के बाद से आईपीएल में नहीं खेला है, वो आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैचों में खेलते दिखाई दिए थे.
मोहम्मद शमी का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए
मोहम्मद शमी विभिन्न चोटों के कारण पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेले हैं, उन्हें भी गुजरात टाइटन्स द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. उन्होंने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर खुद को रजिस्टर्ड किया है.
2 करोड़ रुपये के अधिकतम बेस प्राइज मूल्य वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल हैं. वहीं इस वाली लिस्ट में अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं.
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान काइतना प्राइस
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान, जो पिछले ऑक्शन में नहीं बिके थे. उनको 75 लाख रुपये के बेस प्राइज पर रजिस्टर्ड किया गया है.
स्टोक्स इस वजह से हुए IPL से बाहर
बेन स्टोक्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 से भी बाहर होने का विकल्प चुना था. इस साल की शुरुआत में अगस्त में हंड्रेड के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वे दो महीने तक मैदान से बाहर रहे.
IPL के मिनी ऑक्शन के लिए बदल गया नियम
इस साल संशोधित किए गए आईपीएल नियमों के अनुसार यदि कोई विदेशी खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, उनको मिनी नीलामी के लिए पंजीकरण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, केवल खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा पुष्टि की गई चोटों और/या मेडिकल कंडीशन के मामले में अपवाद के साथ यह बदलाव खिलाड़ियों को मिनी-ऑक्शन को टारगेट करने से हतोत्साहित करने के लिए किया गया था, जहां मार्की खिलाड़ियों के लिए बोलियां आम तौर पर मेगा ऑक्शन की तुलना में अधिक होती हैं.
जेम्स एंडरसन खेलेंगे आईपीएल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. इस बार उन्होंने भी खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर्ड करवाया है. एंडरसन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई है.
इटली के खिलाड़ी ने भी करवाया खुद को रजिस्टर्ड
इस लंबी लिस्ट में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्राका का भी नाम शामिल है , जो ग्लोबल टी20 कनाडा में ब्रैम्पटन की ओर से खेले थे. 24 वर्षीय ड्राका को हाल ही में यूएई में होने वाले आईएलटी20 के आगामी सत्र के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना था.
हर आईपीएल टीम के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स
प्रत्येक टीम के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है, लेकिन रिटेंशन के बाद, पंजाब किंग्स के पास मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़ रुपये) बचा है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये) चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) का स्थान है.
आईपीएल में रिटेन हो सकते हैं मैक्सिमम 6 खिलाड़ी
आईपीएल ने इस बार टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है. इनमें से अधिकतम पांच को कैप किया जा सकता है और अधिकतम दो को अनकैप किया जा सकता है. छह खिलाड़ियों को या तो नीलामी से पहले ही रिटेन किया जा सकता है, या नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्पों का उपयोग करके वापस खरीदा जा सकता है, या दोनों का संयोजन किया जा सकता है.
आईपीएल में किस टीम के पास सबसे ज्यादा RTM
अगर किसी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी दूसरी फ्रेचाइजी ने खरीद लिया है, तो आईपीएल 2024 में जिस फ्रेंचाइजी का वह हिस्सा था, वह बोली प्रक्रिया के अंत में आगे आकर उच्चतम बोली से मिलान करके RTM विकल्प का उपयोग करके अपने खिलाड़ी को वापस खरीद सकता है. उसके बाद विजयी बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को अपनी बोली को अपनी इच्छानुसार बढ़ाने का एक और अवसर दिया जाएगा. उस स्थिति में खिलाड़ी की पिछली टीम को अपने खिलाड़ी को वापस खरीदने के लिए बढ़ी हुई बोली से मिलान करना होगा.
ऑक्शन में सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद PBKS के पास सबसे ज्यादा RTM विकल्प (चार) हैं. RCB जिसने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसके पास तीन RTM हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स, जिसने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है के पास दो हैं. पांच टीमों MI, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, SRH और LSG ने नीलामी में पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया और उनके पास एक RTM विकल्प है, जबकि RR और KKR के पास कोई RTM विकल्प नहीं है.
बेशक किसी फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को वापस खरीदने की संख्या पर कोई सीमा नहीं है, यदि वे नीलामी में नियमित बोली के दौरान उनके लिए सबसे ऊंची बोली लगाते हैं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है, जिसका अर्थ है कि पिछले सेशन से दस टीमों के 46 खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद नीलामी में 204 स्थान उपलब्ध हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.