India Vs South Africa T20 Series Schedule: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए तैयार है. अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
सूर्या को टी20 फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बनाया गया है. दूसरी ओर गौतम गंभीर की जगह इस टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की कमान संभालते दिखेंगे. इसका कारण है कि गंभीर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे. अब उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
इन खिलाड़ियों को मिली स्क्वॉड में जगह
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मैच 8 नवंबर को डरबन में खेलेगी.इसके बाद टीमें 10 नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए गकेबरहा जाएंगी. फिर सेंचुरियन (13 नवंबर) और जोहानिसबर्ग (15 नवंबर) में बाकी के दो मैच खेले जाएंगे.
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजरमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई. दोनों खिलाड़ियों कोपहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडरशिवम दुबे इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऑलराउंडर रियान पराग भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड टीमें:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल.
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
8 नवंबर- पहला टी20, डरबन
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
13नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.