India vs New Zealand 3rdTest Day 1 LIVE:टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज काआखिरी मुकाबला आज (1 नवंबर)से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मेंहै. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है.भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारतीय टीमके लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है.
मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी.देखा जाए तो इस मैदान पर कीवीटीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी है. इससे पहले न्यूजीलैंडने जो तीन मैच खेले थे, उसमें उसे एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था. तीसरेटेस्ट मैच के पहले दिन से खेल जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारत-न्यूजीलैंड का टेस्ट इतिहास
न्यूजीलैंड की टीमने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉरहे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला. तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था. 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे. फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता. इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमेंभारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है. मगर मौजूदा सीरीज को जीतकर न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को गहरा आघात पहुंचाया है.
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 38
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 4
ड्रॉ: 17
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 64
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 15
ड्रॉ: 27
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
मुंबई टेस्ट में भारत की संभावितप्लेइंग 11:यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.