IND vs NZ Match Highlights- भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा... आज हुए फ्लॉप तो न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने का डर

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs NZ Match Highlights: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. मैच में आज (25 अक्टूबर) दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है. यदि आज भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप हुई तो यह दूसरा टेस्ट मैच और सीरीज दोनों गंवा सकते हैं.

दरअसल, पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने झटके. ऑफ स्पिनर सुंदर ने 59 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. जबकि अश्विन ने 64 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

भारतीय टीम को बनानी होगी मजबूत बढ़त

इसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में बैटिंग करने आई. उसने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर16 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. जबकि यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन यही दोनों खेल शुरू करेंगे.

भारतीय टीम पहली पारी में अब भी 243 रन पीछे है. यदि इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनानी है, तो भारतीय टीम का ना सिर्फ न्यूजीलैंड टीम की यह लीड उतारनी होगी. बल्कि एक मजबूत बढ़त भी बनानी होगी. पुणे की यह पिच स्पिनर्स की मददगार है.

Advertisement

साथ ही भारतीय टीम को ही चौथी पारी में बल्लेबाजी भी करनी होगी. ऐसे में रोहित ब्रिगेड को कम से कम 150 रनों की बढ़त बनानी ही होगी. इसका सारा दारोमदार विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर रहेगा. यदि भारतीय टीम 259 के स्कोर से कम पर सिमटती है, तो न्यूजीलैंड के पास मैच और सीरीज जीतने का मौका रहेगा.

62 रनों के अंदर कीवी टीम के 7 विकेट झटके

मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने शुरुआत भी अच्छी की थी और 59 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 197 रन जमा दिए थे. इसके बाद सुंदर की आंधी चली और उन्होंने एक-एक कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शिकार बनाना शुरू किया.

सुंदर के स्पिन जाल में कीवी टीम ऐसी फंसी की 259 रन तक आते-आते ढेर हो गई. इस तरह 62 रनों के अंदर सुंदर ने आखिरी 7 विकेट अपने नाम किए और न्यूजीलैंड टीम को दिन में तारे दिखा दिए.

पुणे टेस्ट में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:

न्यूजीलैंड की टीम:टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.

Advertisement

भारतीय टीम:यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Weather Today: बिहार में चक्रवात दाना का प्रभाव, 18 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें आज का मौसम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। Bihar Weather News:दाना चक्रवात का प्रभाव सूबे में दिखने लगा है। प्रदेश के कई जगहों पर गुरुवार को तेज हवा चली। बादलों की आवाजाही के बीच 11 जिलों में वर्षा से मौसम सामान्य बना रहा। सर्वाध

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now