क्रिकेट जगत में ऐसे कम ही बल्लेबाज हुए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में सौ या उससे ज्यादाशतक लगाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के महानबल्लेबाजसर ज्योफ्री बॉयकॉट का नाम भी इसमें शामिल है. बॉयकॉटआज (21 अक्टूबर) 84साल के हो गए. बॉयकॉट ने अपने क्रिकेटिंग करियर में शतकों और रनों की बरसात कर डाली. बॉयकॉट को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. वैसे ज्यादा स्लो खेलने के चलते उनकी आलोचना भी होती थी.
ज्योफ्री बॉयकॉट की डिफेंस को भेदना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहता था. इंग्लैंड के लिए वे कितने मूल्यवान थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जो 108 टेस्ट खेले, उसमें केवल20 में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा. बतौर ओपनर इंग्लैंड और यॉर्कशायर के लिए उनका पहला दायित्व बड़े स्कोर्स बनाकर अपनी टीम को हार से बचाना होता था.
जून 1964 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ज्योफ्री बॉयकॉट का इंग्लैंड के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा. बॉयकॉट ने 108 टेस्ट मैचों 47.72 की औसत से 8114 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 42 अर्धशतक निकले. बॉयकॉट ने इंग्लैंड के लिए 36 वनडे मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम पर36.06 के एवरेज से 1082 रन दर्ज हैं. बॉयकॉट ने वनडे इंटरनेशनल में एक शतक के अलावा 9 अर्धशतक लगाए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़े 151 शतक
इस दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड तो काफी अचंभित करने वाला रहा. बॉयकॉट ने 609 फर्स्ट क्लास मैचों में 56.83 की औसत से 48426 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 151 शतक और 238 अर्धशतक निकले. बॉयकॉट का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 261 रन रहा. बायकॉट ने 313 लिस्ट-ए मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत से 10095 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में बायकॉट ने 8 शतक और 74 अर्धशतक जड़े.
कैंसर से जूझ रहे बॉयकॉट
ज्योफ्री बॉयकॉट ने साल 1978 में माइक ब्रियरली के चोटिल होने के चलते चार टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बॉयकॉट ने कमेंटेटर के रूप में सफलता पाई. बॉयकॉट को साल 2019 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया था. ऐसे में उनके नाम के आगे 'सर' जुड़ गया. बायकॉट फिलहाल गले के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने इसीसाल जुलाई में इस दुखद खबर को फैन्स संग साझा किया था. देखा जाए तो बॉयकॉट साल 2022 में भी गले के कैंसर से ग्रसित हो गए थे, हालांकि तब उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
जैक हॉब्स (इंग्लैंड)- 834 मैच, 61760 रन, 199 शतक और 273 फिफ्टी
हेनरी हेंड्रेन (इंग्लैंड)- 833 मैच, 57611 रन, 170 शतक और 272 फिफ्टी
वाली हैमंड (इंग्लैंड)- 634 मैच, 50551 रन, 167 शतक और 185 फिफ्टी
फिल मिड (इंग्लैंड)- 814 मैच, 55061 रन, 153 शतक और 258 फिफ्टी
ज्यॉफ बॉयकॉट (इंग्लैंड)- 609 मैच, 48426 रन, 151 शतक और 238 फिफ्टी
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)- 754 मैच, 50670 रन, 151 शतक और 230 फिफ्टी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.