Happy Birthday Anil Kumble- 619 विकेट, परफेक्ट 10... अनिल कुंबले के लिए खास है ये बर्थडे, अगले साल टूट सकता है महारिकॉर्ड

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Happy Birthday Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के लिए आज (17 अक्टूबर) का दिन बेहद खास है. कुंबले का बर्थडे है और वो 54 साल के हो गए हैं. कुंबले के लिए यह जन्मदिन बेहद खास हैं, क्योंकि अगले बर्थडे तक उनका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट सकता है. यदि ऐसा होता है तो कुंबले को अपना अगला बर्थडे बगैर उस रिकॉर्ड के मनाना पड़ सकता है.

यह महारिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का है. दरअसल, अनिल कुंबले के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए थे. अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने 35 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे. जबकि 271 वनडे में 337 विकेट झटके थे.

महारिकॉर्ड तोड़ने में 92 विकेट्स की जरूरत

619 टेस्ट विकेट का यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तोड़ सकते हैं. बता दें कि अश्विन अभी 38 साल के हैं. उन्होंने अब तक (16 अक्टूबर) 102 टेस्ट मैचों में 527 विकेट लिए हैं. अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने में 92 विकेट्स की जरूरत है.

अश्विन की विकेट्स लेने की रफ्तार काफी शानदार रही है. उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में ही 501 विकेट ले लिए थे. इसके बाद अगले 4 टेस्ट मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. यदि अश्विन की यही रफ्तार रही तो वो अगले साल कुंबले के 55वें बर्थडे से पहले उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisement

कुंबले ने खुद अश्विन को 700 विकेट के लिए कहा

जब अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे, तब कुंबले ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी थी. कहा था कि उन्हें 619 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ना है. साथ ही 700 विकेट की उपलब्धि भी हासिल करनी है. इससे कम विकेट पर करियर ब्रेक नहीं करना है. कुंबले ने कहा था, 'आप पर बहुत गर्व है, आपके 500 विकेट और आने वाले माइलस्टोन के लिए... 620, 625, 700 विकेट ठीक हैं, आपको यहीं खत्म करना है. इससे नीचे का मत सोचें.'

कुंबले के अगले बर्थडे से पहले 15 टेस्ट खेलना है

फिलहाल, भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने होंगे. फिर जून-जुलाई 2025 में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद अक्टूबर में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 घरेलू टेस्ट भी खेलने होंगे.

ऐसे में अश्विन के पास कुंबले के अगले बर्थडे से पहले कम से कम 15 टेस्ट मैच तो हैं. इस तरह यदि 4 टेस्ट में 26 विकेट लेने का ही एवरेज देखा जाए तो अगले 15 मुकाबलों में अश्विन आराम से 92 विकेट लेकर कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज

बर्थडे के खास मौके पर बता दें कि कुंबले के नाम एक पारी में परफेक्ट 10 विकेट लेने का भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह उपलब्धि 1999 में राजधानी दिल्ली में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हासिल की थी. तब कुंबले ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी के सभी 10 विकेट ले लिए थे.

बीसीसीआई ने कई बार अनिल कुंबले के जन्मदिन के मौके पर उन सभी 10 विकेटों का वीडियो शेयर किया है. अनिल कुंबले का टेस्ट डेब्यू 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ था, जबकि 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. कुंबले ने 2007 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वो भारतीय टीम के कोच भी बन चुके हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

BPSC 70th CCE 2024: बढ़कर 2000 के पार हुई बीपीएससी 70वीं की वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट भी बढ़ी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now