IND vs BAN Test, Stats Records- 13 टेस्ट, 8 सीरीज, 23 साल...भारत का बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट में तूफानी रिकॉर्ड, आंकड़े चौंकाने वाले

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Bangladesh Test, Stats Records: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाला है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 स‍ितंबर से कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा.

दोनों देशों के बीच टेस्टक्रिकेट का इत‍िहास 2 दशक से ज्यादा पुराना है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक 23 साल के दौरान 13 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान भारतीय टीम की बादशाहत टेस्ट क्रिकेट में रही है. ज्यादातर सीरीज बांग्लादेश में खेली गईं हैं.

Ganguly
2000 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद सौरव गांगुली (AFP/FILE)

दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास को खंगाला जाए तो सबसे पहला इस फॉर्मेट का मुकाबला 10 नवंबर 2000 को ढाका में खेला गया था. यह उस सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला था. ढाका में इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब भारतीय कप्तान सौरव गांगुली थे.

उस पहली सीरीज को मिलाकर तब से भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं. इन आठों सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती हैं. दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2015 में ड्रॉ रही थी. दोनों देशोंमें 23 साल के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने कुल 11 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ (2007, 2015 ) यानी एक बात तो साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का वर्चस्व रहा है.

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच आख‍िरी सीरीज द‍िसंबर 2022 में हुई थी. जहां कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी. चटगांव और मीरपुर में हुए इन दोनों ही टेस्ट मैचों को भारत ने जीता था. चटगांव टेस्ट को भारत ने 188 तो मीरपुर टेस्ट को 3 विकेट से जीता था.

यानी भारत और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार है. भारत और बांग्लादेश के बीच 23 साल के दरम्यान 13 टेस्ट खेले गए हैं, इस दौरान भारत से बांग्लादेश कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस बार भी रोह‍ित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतना चाहेगी.

लेकिन अब बांग्लादेश को हराना उतना आसान नहीं होगा, क्योंक‍िबांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकेघर में घुसकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है. बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान का'व्हाइटवॉश' यानी सूपड़ा साफ क‍िया है. बांग्लादेश ने 3 स‍ितंबर को मैच के अंत‍िम और पांचवें दिन पाकिस्तान को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. इससे पूर्वपाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा चुनाव: आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी भारतीय जनता पार्टी

News Flash 19 सितंबर 2024

हरियाणा चुनाव: आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी भारतीय जनता पार्टी

Subscribe US Now