Dhammika Niroshana shot dead- श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर की घर में घुसकर पर‍िवार के सामने हत्या, रह चुका था अंडर-19 कैप्टन

4 1 113
Read Time5 Minute, 17 Second

Dhammika Niroshana Murder: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की मंगलवार रात (16 जुलाई 2024) को अंबालांगोडा स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस चौंकाने वाली घटना ने क्रिकेट समुदाय और श्रीलंका को शोक में डुबो दिया है. स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि एक अज्ञात हमलावर ने निरोशन के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी, तबवह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थे.

हत्यारे ने न‍िरोशन पर गोली क्यों चलाई, यह कारण अभी स्पष्ट नहीं है और संदिग्ध फरार है. अंबालांगोडा पुलिस फिलहाल अपराधी को पकड़ने की कोश‍िश कर रही हैं और मामले की जांच जारी है.शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी 12 बोर की बंदूक के साथ आया था.

41 वर्षीय निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. उन्होंने दो साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला, उन्होंने दस मौकों पर टीम की कप्तानी भी की.न‍िरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बैटर थे. 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न‍िरोशन ने 5 पारियों में 19.28 के एवरेज से 7 विकेट झटके थे.

निरोशन अपने करियर के दौरान अच्छे गेंदबाज थे. उन्होंने अंडर-19 के बाद घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपना क्रिकेट सफर जारी रखा. वह चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए भी नजर आए. क्रिकेटर की मौत के बाद उनका पर‍िवार सन्न है.

Advertisement

ऐसा रहा धम्म‍िका न‍िरोशन का कर‍ियर
धम्म‍िका न‍िरोशन जोंटी के नाम से भी फेमस थे. उनका जन्म 22 फरवरी 1983 को गॉल में हुआ था. उन्होंने कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जहां उनके नाम 269 रन और 19 विकेट थे. वहीं 8 ल‍िस्ट ए मुकाबले में उन्होंने 48 रन बनाए और 5 विकेट भी झटके.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अपनी ही पार्टी में हो रही बगावत, ट्रूडो के बाद कौन ले सकता है उनकी जगह, कनाडाई सिखों में कैसी छवि?

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now