T20 World Cup 2024- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ हुए आगबबूला... 27 साल पुराने मैच से जुड़े सवाल पर भड़के

4 1 28
Read Time5 Minute, 17 Second

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत कोसुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जून (गुरुवार)को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. सुपर-8 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलियाका भी सामना करना होगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से ऐसा सवाल पूछा, जिससे वोनाराज हो गए. रिपोर्टर नेपूछा कि इस मैदान पर आपकी बतौर खिलाड़ी 1997 के टेस्ट मैच की यादें जुड़ी हुई हैं. इस पर द्रविड़ ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्त. यहां मेरी कुछ और यादें भी जुड़ी हैं.' इस पर रिपोर्ट ने कहा, 'यही तो मेरा सवाल है. क्या यह आपके लिए नई और बेहतर यादें बनाने का मौका है.' द्रविड़ ने इस पर कहा, 'हे भगवान! मैं कुछ नया बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं यार.'

क्या हुआ था उस टेस्ट मैच में?

Advertisement

बता दें कि मार्च1997 में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था.उस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने 78 और 2 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम उस मैच को 38 रनों से हार गई थी. भारत ने उस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में319और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज ने 298 और 140रन बनाए थे.

T20 World Cup Coverage |Points Table |T20 World Cup 2024 Schedule |Player Stats

द्रविड़ ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंकहा, 'किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है.न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं.हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है.युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीपका इस्तेमाल यहां किया जा सकता है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं.हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे.'

मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं: द्रविड़

उन्होंने कहा, 'हर स्थिति अलग होती है. इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता. मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर को ऊपर भेजा. ऋषभ को ऊपर (तीसरे नंबर पर) उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट (क्रिकेट) में हमारे पास यह लचीलापन होगा. टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हैं.'

Advertisement

द्रविड़ ने कहा कि सुपर-8चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, 'कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है. कुछ अभ्यास सत्र किये. हम तैयार हैं. अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है. उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके. वे सुपर आठ के हकदार हैं.'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Medical College : यूपी के इन तीन जिलों में PPP माॅडल पर खुलेंगे मेडिकल काॅलेज- सरकार बढ़ाने जा रही MBBS की सीटें

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, लखनऊ। प्रदेश में तीन जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। यह मेडिकल कालेज बागपत, कासगंज व हाथरस में स्थापित किए जाएंगे। जल्द कैबिनेट में इनके निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now