KKR vs RCB Live score IPL 2025:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2025 के ओपनिंगमुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्करहै. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है. मुकाबले में आरसीबी ने केकेआरको पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. केकेआरका स्कोर 4 ओवर के बादएक विकेट के नुकसान पर 25रन है. अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.इसमुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही. मैच की पांचवीं ही गेंद पर उसने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (4) का विकेट गंवा दिया, जो जोश हेजलवुड की बॉल पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे. खास बात यह है कि डिकॉक को उसी ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज | विकेट | रन |
क्विंटन डिकॉक | कैच जितेश, बोल्ड जोश हेजलवुड | 4 |
इस मुकाबले के लिए मौजूदा चैम्पियनकेकेआर ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर परक्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और स्पेंसर जॉनसन को जगह दी. दूसरी ओर आरसीबी ने फिल साल्ट,जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी उतारे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिलसाल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिकदार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
आरसीबी और केकेआर के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. जहां KKR की टीम थोड़ा आगे दिखती है. दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच कुल 35 मैच हुए हैं. इनमें 21 बार KKR को जीत मिली है. वहीं 14 बार RCB को जीत मिली है. इस दौरानआईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच चैम्पियंस लीग में हुआ था, जहां केकेआर को जीत मिली थी.
ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में इन सितारों ने बांधासमां
मुकाबले से पहलेग्रैंडओपनिंग सेरेमनी हुई.ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान ने की. इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में सिंगरश्रेया घोषाल, एक्ट्रेसदिशा पाटनी और करण औजला ने अपनी प्रस्तुति दी. श्रेया ने 'मेरे ढोलना', 'आमी जे तोमार','नगाड़ा संग ढोल' गानेगाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. शाहरुख बाद में रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाlते हैं. रिंकू और विराट ने शाहरुख के साथ डांस भी किया.
मुकाबले में बारिश का पड़ सकता है खलल
इस मुकाबले पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है. कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस वजह से ओपनिंग मैच में खलल पड़ सकता है.बता दें कि प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं. हालांकि खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने की आवश्यकता होती है. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM (भारतीय समयानुसार) है, और मैच को अगले दिन 12:06 AM (भारतीय समयानुसार) तक समाप्त करना होगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.