BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने से आयोग का साफ इनकार, ठंड में 14 दिन से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं प्रीलिम्स टेस्ट (पीटी) के रद्द होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई थी, और इसे रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर बीते 14 दिन (13 दिसंबर से) प्रदर्शन कर रहे हैं.

परीक्षा रद्द की अटकलें खत्म

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स और खबरें वायरल हो रही थीं, जिनमें परीक्षा रद्द होने की बात कही जा रही थी. इन खबरों के कारण परीक्षा में शामिल लगभग 4 लाख उम्मीदवारों के बीच चिंता का माहौल बन गया था. इस पर बीपीएससी ने बयान जारी कर कहा, "13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जो अफवाहें फैल रही हैं, वे पूरी तरह निराधार और गलत हैं. परीक्षा रद्द नहीं होगी."

यह भी पढ़ें: BPSC प्रदर्शन के पीछे साजिश का 'एंगल' ढूंढ़ रही पुलिस, दिल्ली के ट्यूटर को पकड़ा, लगाए गंभीर आरोप

बीपीएससी ने कहा आरोपों का कोई सबूत नहीं

BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी. इस परीक्षा को रद्द न करने को लेकर काफी मेल आ रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास जो आरोप लगा रहे हैं, उसका कोई सबूत नहीं है. प्रदर्शनकारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग अब अप्रैल में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है.

Advertisement

बापू एग्जाम सेंटर का री-एग्जाम 4 जनवरी को

राजेश कुमार सिंह ने कहा, 'आयोग ने फैसला लिया है कि 4 जनवरी (2025) को प्रारंभिक परीक्षा (उन छात्रों की जो बापू परीक्षा केंद्र में थे) आयोजित की जाएगी और हमारा लक्ष्य महीने के अंत तक परिणाम जारी करना है ताकि मुख्य परीक्षा अप्रैल तक आयोजित की जा सके. 911 केंद्रों से कोई रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन केवल इस (बापू परीक्षा केंद्र) से रिपोर्ट आई है. पेपर लीक के आरोप निराधार हैं और किसी भी सबूत द्वारा समर्थित नहीं हैं.

3.38 लाख ने दी बीपीएससी की परीक्षा

उन्होंने कहा कि 40,000 एडमिट कार्ड डाउनलोड भी नहीं किए गए थे. 4.49 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे जबकि केवल 3.38 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, इसलिए एक महत्वपूर्ण अंतर है."

13 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी

दरअसल, बीपीएससी 70वीं सुंयक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th CCE Exam) 2024 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में चार लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा के दौरान पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर देरी से दिया गया और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. इसके बाद कई परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए. परीक्षा के दिन से सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना में बीपीएससी ऑफिस के सामने कड़ाके की ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जनवरी में होगा BPSC 70वीं परीक्षा का री-एग्जाम, 13 दिसंबर को बापू सेंटर में रद्द हुई थी परीक्षा

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा?

आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है. साथ ही, आयोग ने परीक्षा के परिणाम जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया है. परिणाम जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखें.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से करेंगे मन की बात

News Flash 29 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से करेंगे 'मन की बात'

Subscribe US Now