बिहार का शिक्षा महकमा एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला वैशाली जिले के महुआ का है, जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी. जी हां, आपने सही सुना. एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दी गई और वह कई दिनों तक स्कूल से गैरहाजिर रहे. इस पर विभाग में खलबली मच गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी दी गई थी. यह जानकारी शिक्षा महकमे के सरकारी पोर्टल से सामने आई, जहां यह उल्लेख किया गया था कि जीतेन्द्र कुमार मेटरनिटी लीव पर स्कूल से गैरहाजिर थे. जैसे ही यह जानकारी वायरल हुई, लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और विभाग को आलोचना का सामना करना पड़ा.
जांच में हुआ खुलासा
घटना के बारे में जब महकमे को खबर मिली, तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की. स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकारी पोर्टल पर छुट्टी के आवेदन अपलोड करते समय मेटरनिटी लीव की एंट्री हो गई, जो पुरुष शिक्षक के लिए गलत थी. अर्चना कुमारी ने यह भी कहा कि यह एक डाटा एंट्री की गलती थी और इसे सुधार लिया जाएगा.
शिक्षा अधिकारी ने इस गड़बड़ी के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि विभाग इस गलती को तुरंत ठीक कर देगा. हालांकि, इस घटना ने शिक्षा महकमे की किरकिरी करवा दी है और अब विभाग डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.