UPPSC पीसीएस और ROARO मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, चार टेलीग्राम चैनलों पर FIR दर्ज

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

UPPSC PCS &RO/ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस और समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पांच दिन चले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म होने के बाद चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यूपीपीएससी का एग्जाम नोटिस जारी होने के बाद से सैकड़ों अभ्यर्थी प्रयागराज में स्थित आयोग के दफ्तर के बाहर 'वन डे वन एग्जाम' और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग कर रहे थे. सरकार और आयोग द्वारा छात्रों की मांग स्वीकार करने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए कथित रूप से भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

छात्रों को भड़काने केआरोप मेंFIR दर्ज
उन्होंने बताया कि जिन टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें पीसीएम अभ्यास, जनरल स्टडीज एडुशाला, मेक आईएएस और पीसीएस मंथन टेलीग्राम चैनल शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यूपीपीएससी पुलिस चौकी के प्रभारी कृष्ण मुरारी चौरसिया की शिकायत पर गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

FIR में टेलीग्राम चैनल के स्क्रीनशॉट लगाए

Advertisement

एफआईआर के अनुसार, छात्रों को भड़काने के लिए विभिन्न टेलीग्राम चैनलों द्वारा भ्रामक सूचना अपलोड और प्रसारित की गई ताकि कानून व्यवस्था को बिगाड़ा जा सके. सबूत के तौर पर शिकायत के साथ उक्त चैनलों के स्क्रीनशॉट लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि छात्रों ने 11 नवंबर को यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस), समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षाएं दो अलग-अलग दिनों में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया और मांग की कि इन्हें एक ही दिन आयोजित किया जाए. गुरुवार को विरोध के चौथे दिन, यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी और घोषणा की कि वह एक ही दिन में पुराने पैटर्न पर पीसीएस परीक्षा आयोजित करेगा.

22 दिसंबर कोहोगा पीसीएस एग्जाम

आयोग ने यह भी घोषणा की कि वह आरओ-एआरओ परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाएगा. शुक्रवार को छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया और यूपीपीएससी ने घोषणा की कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

पीटीआई इनपुट
Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Assembly Election 2024: मेडिकल कॉलेज, गोगो दीदी और घुसपैठिए का मुद्दा; जानें जामताड़ा की संकल्प सभा में क्या-क्या बोले JP नड्डा

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा)। जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के धेनुकडीह मैदान में भाजपा की संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now