Schools Closed- इस राज्य में 5 दिन के लिए स्कूल बंद, जानें क्या है वजह?

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Schools Closed: ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर चक्रवात तूफान 'दाना' का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है. इस क्षेत्र में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में चार दिन की छुट्टी घोषित की है. यहां 23 से 27 अक्टूबर (रविवार) तक पांच दिन सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में सरकारी स्कूल 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत सामग्री का भंडारण किया है और तटीय क्षेत्रों में चक्रवात शेल्टरतैयार किए हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और झारग्राम जिलों का प्रभार सौंपा गया है. वे स्थिति पर नजर रखेंगे. चक्रवात खत्म होने तक इन जिलों के मंत्री स्टेशन से बाहर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के तहत केंद्र भी बंद रहेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा, "इस दौरान आईसीडीएस केंद्र बंद रहेंगे. तटीय शहरों में पर्यटन गतिविधियां रोक दी गई हैं. बंगाल की खाड़ी में जाने वाले मछुआरों को वापस लौटने को कहा गया है."

Advertisement

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को भविष्यवाणी की कि 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति समुद्र तट पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) तक पहुंचने और 100-110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है, जो 120 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना (UBT) ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

News Flash 23 अक्टूबर 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना (UBT) ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Subscribe US Now