कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने अलग-अलग ऑपरेशन में ड्रग्स की दो बड़ी खेप पकड़ी है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ड्रग्स की कुल कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि इन ड्रग्स को नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में अवैध बिक्री के लिए लाया जा रहा था.
विदेशी नागरिकों से ड्रग्स बरामद
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने सोलदेवनहल्ली थाना क्षेत्र में दो विदेशी नागरिकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. उनसे 1.5 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन, और 12 एक्स्टेसी की गोलियां बरामद की गईहैं. जब्त ड्रग्स की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि आरोपी पांच साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आए थे और मुंबई और दिल्ली में ड्रग्स बेचने में शामिल थे. मुंबई में इनके खिलाफ पहले से शिकायतें दर्ज हैं. अब ये बेंगलुरु में ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे.
318 किलो गांजा बरामद
वहीं गोंविदपुरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 318 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 3.25 करोड़ रुपये बताई गई है. यह खेप ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु लाई जा रही थी.
पुलिस ने एक कार में ड्रग्स ले जाने की सूचना मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी केरल का रहने वाला है और उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.