UP Paper Leak Case- मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को ED ने कस्टडी में लिया

4 1 24
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई RO/ARO भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के दो मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को ईडी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ईडी के स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों की कस्टडी मंजूर कर ली है.

रवि अत्री पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा का करीबी था. उसका सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में अहम रोल था. वहीं, सुभाष प्रकाश राजीव मिश्रा का फाइनेंस हैंडलर था. यूपी एसटीएफ ने सुभाष और रवि को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब ईडी ने पीएमएलए एक्ट केस में उनकी कस्टडी ली है.

इससे पहले इस मामले में यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा सहित 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. एसटीएफ की विवेचना में लगाए गए सभी आरोप सही मिले थे. इस केस में एसटीएस ने 55 पेज का आरोप पत्र और 1945 पेज की केस डायरी कोर्ट में पेश की थी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा RO/ARO भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया, जिसे पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था. यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक का खुलासा किया था. पेपर दो अलग-अलग जगह से लीक हुआ था. पहला, भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से जहां से पेपर की छपाई हुई थी.

Advertisement

दूसरा, प्रयागराज के उस परीक्षा केंद्र से जहां परीक्षा वाले दिन सुबह पेपर पहुंचा, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हो गया. इसके बाद आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से 2 मार्च को सिविल में लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं दर्ज रिपोर्ट कराई गई थी.

एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपियों से पेपर लीक नेटवर्क का खुलासा हुआ. जिन दो बड़ी परीक्षाओं सिपाही भर्ती और RO/ARO भर्ती के पेपर लीक हुए वो दोनों ही पेपर राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री और सुभाष प्रकाश ने ही करवाए थे. हर परीक्षा के लिए कैंडिडेट लाने के लिए अलग-अलग नेटवर्क का इस्तेमाल हुआ था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संभल हिंसा: पुलिस पर पथराव, देसी कट्टे से फायरिंग, आग के हवाले वाहन, यूपी को किसकी नजर लगी

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सुबह से हिंसा भड़क गई। सुबह 6.30 बजे एक टीम शाही जामा मस्जिद का नया सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। अतिरिक्त पुलिस फोर्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now