नकली पुलिस बनकर व्यापारी को किया अगवा, जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर कराए पैसे

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में एक व्यापारी को पुलिस बनकर अगवा करने और उससे 40 हजार रुपए की जबरन वसूली करने का मामला सामने आए है. पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत केस दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह को हुई है. 20 वर्षीय व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह अपनी कार से जा रहा था, तो आरोपियों ने एक टेंपो में बैठकर उसका वाहन रोक लिया. उन्होंने उससे कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं. उन्हें पता है कि वह गोमांस के कारोबार में शामिल है.

नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामत ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी को कार से बाहर निकाला. उसे अपने टेंपो में बैठने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करते हुए उससे एक लाख रुपए मांगे. पैसों का भुगतान न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद उन्होंने उसे ऑनलाइन 40 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए मजबूर किया. आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से रोकने, फिरौती के लिए अपहरण करने, लोक सेवक होने का ढोंग रचने और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के साझा इरादे के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल मार्च में ठाणे जिले में एक दर्जी को 23 लाख की फिरौती के लिए 9 साल के बच्चे का अपहरण करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी फिरौती की रकम से घर बनवाना चाहता था. आरोपी की पहचान सलमान के रूप में की गई थी.

बदलापुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गोविंद पाटिल ने बताया था कि इस बर्बर अपराध में सलमान के साथ उसके भाई सफुआन मौलवी को भी अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. बच्चे की पहचान इबादत के रूप में की गई थी. वो गोरेगांव की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटते वक्त लापता हो गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिवार को फोन किया. उसे रिहा करने के लिए 23 लाख रुपए की मांग की थी. उसने परिवारवालों से कहा कि उसे घर बनाने के लिए पैसे चाहिए और अचानक फोन काट दिया था.' बोरे में मिला बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अभियान चलाया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पंजाब किंग्स को मिल गया दुनिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, प्रीति जिंटा को चैंपियन बनाकर लेगा दम!

जेद्दा. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स के हाथ मार्कस स्टोइनिस के रूप में हीरा लग गया है। प्रीति जिंटा की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे विश्व विजेता ऑलराउंडर को 11 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके लिए चेन्नई और बेंगलुरु ने भी बोली लगाई थी, लेकिन पंजाब ने बा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now