शादी का झांसा देकर सरकारी महिला कर्मचारी के साथ रेप, आरोपी डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पुलिस ने भोपाल के एक डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक महिला सरकारी कर्मचारी ने उन पर शादी का झांसा देकर बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया.

आरोपी डिप्टी कलेक्टर की पहचान राजेश सोरटे (47) के तौर पर हुई है. इल्जाम है कि आरोपी अफसर ने शिकायतकर्ता महिला के साथ संबंध बनाए थे, जब वह 2022 में राजगढ़ जिले के पचोर में तहसीलदार थे. पुलिस अधिकारी ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि तब से आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर महिला कर्मचारी का कई बार यौन उत्पीड़न किया.

सारंगपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पचोर पुलिस ने गुरुवार को सोरटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है, क्योंकि कथित अपराध साल 2022 में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के लागू होने से पहले किया गया था.

उपमंडल पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने दावे के समर्थन में एक वीडियो पुलिस के साथ साझा किया था. उन्होंने कहा कि सोरटे को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है.

Advertisement

पीड़िता महिला कर्मचारी ने राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा से मिलकर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरटे के खिलाफ शिकायत की थी. एसपी ने मामले की जांच के लिए पचोर थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश वर्मा को यह मामला सौंप दिया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL: बाप रे बाप... पौने 24 करोड़, वेंकटेश अय्यर की तो लॉटरी लग गई, क्यों लगी इतनी मोटी बोली?

जेद्दा: आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर उनकी ही पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने वापस खरीद लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स भी लगातार इस युवा ऑलराउंडर के पीछे पड़ी हुई थी इसलिए

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now