गोवा में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 40 से अधिक लोगों के साथ ठगी की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़ित लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके पांच महिलाओं सहित 33 को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने लोगों से करीब 5 करोड़ रुपए की ठगी की है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि कई थानों में दर्ज 29 अलग-अलग मामलों की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं. 33 आरोपियों ने मिलकर शिकायतकर्ताओं से 5 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है. गिरफ्तार आरोपियों के बीच कोई संबंध नहीं है. उनमें से तीन कई मामलों में शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लोगों को यह झूठा दावा करके फंसाया कि उनके मंत्रियों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों से संपर्क हैं. लोग उनकी बातों में आ जाते थे और नौकरी के लिए पैसे दे देते थे. लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर लोग ठगे रह जाते थे. इस तरह का एक केस दर्ज होने के बाद कई लोग सामने आए हैं.
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण गोवा) सुनीता सावंत ने कहा कि पूरे गोवा में पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों से 2 मिनी बसें, 12 कार और कई दोपहिया वाहन जब्त किए हैं. बैंकों को उनके खाते फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है. सभी मामलों में शामिल कुल राशि 5 करोड़ रुपए से अधिक है. ये धोखाधड़ी 2014-15 से हो रही थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घोटाले से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. आरोपी केवल नौकरी चाहने वालों को प्रभावित करने के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के नाम ले रहे थे. एक मामले में शिकायतकर्ता को सीमा पार करवार (कर्नाटक) में सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया गया था.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने कहा कि कुछ आरोपियों ने नकद स्वीकार किया, जबकि अन्य ने पीड़ितों से ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से पैसे प्राप्त किए. उन्होंने कहा कि बिचोलिम पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है, जहां एक महिला को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा करके ठगा गया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.