ओडिशा के जाजपुर जिले में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इन अकाउंट्स पर महिला के बारे में अपमानजनक टिप्पणी भी पोस्ट किया करता था. आरोपी की पहचान नरसिंहपुर गांव निवासी संतोष कुमार साहू के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी संतोष कुमार साहू ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उसकी महिला से दोस्ती हुई थी. वे फोन पर बात करते थे. कुछ दिनों बाद उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. वे सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते थे. लेकिन महिला ने पिछले महीने आरोपी से अपना संबंध तोड़ लिए. उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया.
धर्मशाला थाना प्रभारी टी के नायक ने बताया, "ब्रेक-अप का बदला लेने के लिए आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरें उसके सोशल मीडिया अकाउंट से डाउनलोड कर ली. इसके बाद उसके नाम से कई फर्जी अकाउंट बनाए और उन पर उसके खिलाफ अश्लील वीडियो, तस्वीरें और मैसेज पोस्ट करने लगा. इतना ही नहीं पीड़िता के परिचितों को भी इस तरह के मैसेज भेजे. इसके बाद पीड़िता को जानकारी मिली.
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पीड़ित महिला ने धर्मशाला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने फर्जी अकाउंट को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किए गए विवरण और आईपी एड्रेस प्राप्त कर लिए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर अकाउंट को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन साहू के पास पाई गई. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई. लोकेशन पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि आरोपी वहां से फरार होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तत्परता के साथ पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.