पुलिस की पैनी नजर, मौका-ए-वारदात से मिले अहम सबूत... जबलपुर में मक्खियों ने ऐसे सुलझाई एक मर्डर मिस्ट्री

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हत्या का एक हैरतअंगेज मामला सामना आया है. इस मर्डर मिस्ट्री की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे सुलझाने में मक्खियों ने अहम भूमिका निभाई है. पुलिस की पैनी नजर, घटनास्थल से मिले सबूत और मक्खियों की वजह से हत्यारोपी गिरफ्तार हो चुका है. उसने शुरू में तो खुद को निर्दोष बताया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

इस कहानी की शुरूआत एक लाश मिलने से होती है. 31 अक्टूबर को जबलपुर जिले के देवरी टपरिया गांव के एक खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद उस शव कीशिनाख्त मनोज ठाकुर उर्फ ​​मन्नू (26) के रूप किया, जो कि 30 अक्टूबर की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. वो आखिरी बार एक बाजार में भतीजे के साथ देखा गया था.

पुलिस मन्नू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारे की तलाश में जुट गई. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे थे. लोगों की भीड़ लगी हुई थी. उसी वक्त चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी की नजर एक शख्स पर पड़ी. उसकी आंखें लाल थीं. कपड़े पर कुछ मक्खियां भिनभिना रही थीं. उन्होंने तुरंत पुलिसकर्मियों को इशारा किया और संदेह के आधार पर उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया. उसके कपड़े की फोरेंसिक जांच कराई गई.

Advertisement

फोरेंसिक जांच के दौरान पता चला कि उसके कपड़े पर खून के धब्बे हैं, जिन पर मक्खियां चिपकी हुई थीं. थाना प्रभारी ने बताया, "जब मैंने उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो देखा कि उसके कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई हैं, जिससे खून के धब्बे होने का संदेह हुआ. चूंकि उसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे, इसलिए खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे. फोरेंसिक टीम से कपड़ों की जांच करवाई और पाया कि उन पर खून के धब्बे हैं.''

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे ने बताया कि आरोपी की पहचान धरम ठाकुर के रूप में हुई है. वो मृतक मनोज ठाकुर का भतीजा है. उसने शुरू में खुद को निर्दोष बताया, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद पता चला कि वो अपने चाचा के साथ गया था. सीसीटीवी फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई है. उसको आखिरी बार मृतक के साथ चरगावां के एक बाजार में देखा गया था.

आरोपी और उसके चाचा ने शराब और चिकन खरीदा था. लेकिन बाद में पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच नशे में धुत्त आरोपी ने कील लगी किसी चीज से उसके उपर प्रहार कर दिया. इस वजह से उसे गंभीर चोटें आईं. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL 2025 के ऑक्शन की तारीखों का ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now