उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी.बच्ची 31 अक्टूबर की शाम को घर से बाहर निकली थी और लापता हो गई थी.परिवार ने उसे रातभर आसपास ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
गुरुवार देर रात तक बच्ची का पता न लगने पर परिजनों ने थाना मलपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए.
8 साल की बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला
शुक्रवार सुबह न्यू दक्षिणी बाईपास के पास राहगीरों ने झाड़ियों में एक संदिग्ध बोरा देखा.पास ही एक गड्ढा भी खुदा हुआ था.पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. बोरे को खोलने पर बच्ची का शव मिला. शव देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मलपुरा रोड पर जाम लगा दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई है.गांव के एक युवक, मुकेश लोधी, ने बताया कि बच्ची के मंह में कपड़ा ठूंसा था, नाक से खून बह रहा थाऔर गले व उंगली पर कट के निशान थे.माथे पर तिलक और हाथ की ऊंगली पर भी कट का निशान देखा गया.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
एसीपी सैयां देवेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गांव के पास झाड़ियों में जाते हुए देखा गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की वजह साफ हो सकेगी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.